समरसता शिविर

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले में नागरिकों के भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समरसता शिविर के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि मंगलवार को हरदा अनुविभाग के ग्राम सामरधा, झाड़पा, कड़ोलाउबारी, पलासनेर, मसनगांव व हरदाखास में समरसता शिविर आयोजित किए गए। इसी तरह के शिविर टिमरनी अनुविभाग के ग्राम पोखरनी, अहलवाड़ा, निमाचाखुर्द व खिड़की में तथा खिरकिया अनुविभाग के ग्राम धनवाड़ा, बम्हनगांव, सारंगपुर व नगावामाल में भी आयोजित किए गए। इन समरसता शिविरों में कृषि भूमि का सीमांकन, फौती नामांतरण, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदाय, सीमांकन के बाद अवैध कब्जा हटाना, खेत सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना जैसी समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके अलावा शिविरों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, रास्ता विवाद जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया गया। हरदा अनुविभाग के ग्राम सामरधा, झाड़पा व कड़ोला उबारी तथा अनुविभाग टिमरनी के ग्राम निमाचाखुर्द में आयोजित समरसता शिविर में अपर कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया व हरदा एसडीएम महेश बमन्हा, तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे। टिमरनी अनुविभाग के ग्राम पोखरनी के समरसता शिविर में तहसीलदार सुश्री ऋतु भार्गव के साथ अन्य राजस्व व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!