अनोखा तीर, धौलपुरकला। करीबी ग्राम सामरधा बारजा से बिजासन देवी धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ है। अपने क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना को लेकर ग्रामीणों द्वारा पदयात्रा की जा रही है। रविवार को सलकनपुर के लिए जाने से पहले श्रद्धालुओं ने माताजी की आरती कर आशीर्वाद लिया। जिसमें गांव के चेतन राजपूत, भगतसिंह, गोपी कुशवाहा, सोनू बंड, मनीष दिनेश, अजय आदि देवी दर्शन के लिए निकले हंै।
————————————-
Views Today: 2
Total Views: 80