Mp News: Strange Allegation Of Congress Leader Who Lost The Election, Said – Influenced The Voters With Bedspr – वोट के बदले सेक्स!: चुनाव हारने वाली कांग्रेस नेत्री का अजीब आरोप, कहा- बेड़नियों से वोटर्स को प्रभावित किया

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश में चुनाव में जीतने के लिए शराब, पैसे, गिफ्ट के बाद अब मुफ्त सेक्स परोसने मामला सामने आया है। रायसेन जिले की पूर्व महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष व वॉर्ड क्रमांक-1 दीवानगंज से प्रत्याशी प्रीति ठाकुर ने यह आरोप सपना लवारिया पर लगाए हैं।
 
प्रीति ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के तीन दिन पूर्व एक अन्य उम्मीदवार सपना लवारिया भी उम्मीदवार थी जिसके द्वारा वैश्यावृति से जुड़ी महिलाओं के साथ मिलकर अपने गांव सूखा करार को सेक्स फ्री किया, फिर इस व्यवसाय में लिप्त सहयोगी महिला साथियों को क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में जगह- जगह पहुंचाकर युवा वर्ग को फ्री ऑफ कास्ट सेक्स परोसा गया और यह प्रलोभन देकर अपने पक्ष में कर लिया, जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
 
ठाकुर ने चुनाव हारने के लिए अपनी पार्टी के भी तीन क्षेत्रीय पदाधिकारी व उनसे जुड़े कार्यकर्ता पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बृजेश खण्डेलवाल, फजल अली एवं डॉ जीसी. गौतम ने उनको हराने के लिए काम किया। ठाकुर ने कहा कि जीसी गौतम दतिया के हैं। जो सांची से विधानसभा टिकट की इच्छा रखते हैं। उनकी सोच थी कि मेरी जीत मेरी टिकिट की दावेदारी को मजबूत कर देगी। यहां आकर जिला पंचायत जैसे चुनाव में सभी कांग्रेस प्रत्योशीयों को हराने का प्रयास किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनको हराने के लिए शराब, पैसे के साथ ही नई सामाजिक बुराई यौन व्याभिचार का भरपूर प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग और प्रदेश कांग्रेस पार्टी को की है। 

मामले में हमने सपना लवारिया का पक्ष जानने के लिए फोन किया तो किसी महिला ने फोन उठाया, जो खुद को उनकी बहन बता रही थी, जब हमने इस मामले का जिक्र किया तो उन्होंने फोन काट दिया। 

विस्तार

मध्य प्रदेश में चुनाव में जीतने के लिए शराब, पैसे, गिफ्ट के बाद अब मुफ्त सेक्स परोसने मामला सामने आया है। रायसेन जिले की पूर्व महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष व वॉर्ड क्रमांक-1 दीवानगंज से प्रत्याशी प्रीति ठाकुर ने यह आरोप सपना लवारिया पर लगाए हैं।

 

प्रीति ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के तीन दिन पूर्व एक अन्य उम्मीदवार सपना लवारिया भी उम्मीदवार थी जिसके द्वारा वैश्यावृति से जुड़ी महिलाओं के साथ मिलकर अपने गांव सूखा करार को सेक्स फ्री किया, फिर इस व्यवसाय में लिप्त सहयोगी महिला साथियों को क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में जगह- जगह पहुंचाकर युवा वर्ग को फ्री ऑफ कास्ट सेक्स परोसा गया और यह प्रलोभन देकर अपने पक्ष में कर लिया, जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

 

ठाकुर ने चुनाव हारने के लिए अपनी पार्टी के भी तीन क्षेत्रीय पदाधिकारी व उनसे जुड़े कार्यकर्ता पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बृजेश खण्डेलवाल, फजल अली एवं डॉ जीसी. गौतम ने उनको हराने के लिए काम किया। ठाकुर ने कहा कि जीसी गौतम दतिया के हैं। जो सांची से विधानसभा टिकट की इच्छा रखते हैं। उनकी सोच थी कि मेरी जीत मेरी टिकिट की दावेदारी को मजबूत कर देगी। यहां आकर जिला पंचायत जैसे चुनाव में सभी कांग्रेस प्रत्योशीयों को हराने का प्रयास किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनको हराने के लिए शराब, पैसे के साथ ही नई सामाजिक बुराई यौन व्याभिचार का भरपूर प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग और प्रदेश कांग्रेस पार्टी को की है। 

मामले में हमने सपना लवारिया का पक्ष जानने के लिए फोन किया तो किसी महिला ने फोन उठाया, जो खुद को उनकी बहन बता रही थी, जब हमने इस मामले का जिक्र किया तो उन्होंने फोन काट दिया। 

Views Today: 2

Total Views: 80

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!