Mp: Unknown Miscreants Vandalize Chandrashekhar Azad’s Statue In Jhabua, Police Are Scanning Cctv Footage – Madhya Pradesh: अज्ञात बदमाशों ने झाबुआ में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा तोड़ी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में अज्ञात लोगों ने क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि नगर पालिका ने मरम्मत कर दी है। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों का पता लगा रही है। 

बता दें कि 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई थी। मंगलवार को झाबुआ के थांदला में लगी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा किसी अज्ञात बदमाश ने क्षतिग्रस्त कर दी। प्रतिमा का अनावरण 2017 में किया गया था। थांदला नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भरत सिंह टैंक ने कहा कि प्रतिमा का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसे मरम्मत कर दिया गया है। उधर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की खबर के बाद भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने भी विरोध  दर्ज कराया। उनका कहना है कि जिसने भी यह कृत्य किया है, उसे कड़ी सजा दी जाए। 

स्थानीय थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने कहा कि गश्त के दौरान एक पुलिसकर्मी ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा था। सूचना पर हमने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जाएगी। 

कुछ दिन पहले दिनभर पूजी गई थी प्रतिमा
घटना के ठीक 9 दिन पहले चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई थी। प्रदेशभर में उनकी प्रतिमाओं को पूजा गया था, जिसमें थांदला की यह प्रतिमा भी शामिल थी। घटना से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। स्थानीय बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में अज्ञात लोगों ने क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि नगर पालिका ने मरम्मत कर दी है। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों का पता लगा रही है। 

बता दें कि 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई थी। मंगलवार को झाबुआ के थांदला में लगी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा किसी अज्ञात बदमाश ने क्षतिग्रस्त कर दी। प्रतिमा का अनावरण 2017 में किया गया था। थांदला नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भरत सिंह टैंक ने कहा कि प्रतिमा का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसे मरम्मत कर दिया गया है। उधर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की खबर के बाद भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने भी विरोध  दर्ज कराया। उनका कहना है कि जिसने भी यह कृत्य किया है, उसे कड़ी सजा दी जाए। 

स्थानीय थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने कहा कि गश्त के दौरान एक पुलिसकर्मी ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा था। सूचना पर हमने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जाएगी। 

कुछ दिन पहले दिनभर पूजी गई थी प्रतिमा

घटना के ठीक 9 दिन पहले चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई थी। प्रदेशभर में उनकी प्रतिमाओं को पूजा गया था, जिसमें थांदला की यह प्रतिमा भी शामिल थी। घटना से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। स्थानीय बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

Views Today: 2

Total Views: 96

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!