रतलाम में गुंडा तत्वों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी: रतलाम में ब्याजखोर सड्डू लाला के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, एमओएस का उल्लंघन कर बनाए निर्माण को तोड़ा

रतलाम में गुंडा तत्वों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी: रतलाम में ब्याजखोर सड्डू लाला के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, एमओएस का उल्लंघन कर बनाए निर्माण को तोड़ा

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpRatlamAdministration’s Bulldozer Ran On The House Of Saddu Lala In Ratlam, Broke The Construction Built In Violation Of MoSरतलाम44 मिनट पहलेकॉपी लिंकरतलाम में गुंडा तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा । पुलिस प्रशासन की टीम हिस्ट्रीशीटर सड्डू लाला के मकान पर कार्रवाई करने पहुंची। मोहन नगर क्षेत्र में सूदखोर सड्डू लाला के अवैध निर्माण को पोकलेन मशीन से जमींदोज किया गया। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने मकान के आसपास बैरिकेडिंग कर कार्रवाई को अंजाम दिया है । प्रशासन ने करीब 30 से अधिक गुंडा तत्वों की लिस्ट तैयार की है। जिन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की इस कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे।सड्डू लाला पर सूदखोरी, धमकाने और मारपीट के मामले दर्जमोहन नगर निवासी सड्डू लाला पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सूदखोरी, धमकाने और मारपीट के मामले दर्ज हैं। बीते दिनों रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए सूदखोरों के खिलाफ अभियान में भी सड्डू लाला के चंगुल में फंसे कई लोग सामने आए थे। जिनसे सड्डू लाला पठानी ब्याज वसूल करता था। यही नहीं ब्याज नहीं दे पाने पर उसके गुर्गे पीड़ित लोगों को धमकाने और मारपीट करने का काम भी करते थे।दरअसल रतलाम जिला प्रशासन गुंडा अभियान के अंतर्गत अपराधियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह मुहिम ठंडी पड़ गई थी । जिसके बाद शुक्रवार शाम माणक चौक थाना क्षेत्र में सट्टेबाजी को लेकर हुए गोलीकांड के बाद पुलिस और प्रशासन ने रातो रात इस मुहिम को फिर से शुरू करते हुए हिस्ट्रीशीटर गुंडों और सटोरियों के 1 दर्जन से अधिक अवैध मकानों को तोड़ा है। इसके बाद 30 से अधिक गुंडों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर प्रशासन ने ऑपरेशन क्लीन शुरू कर दिया ।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!