[ad_1]
अशोकनगर5 मिनट पहलेकॉपी लिंकअशोकनगर कृषि उपज मंडी में गुरुवार को व्यापारियों ने अनाज की नीलामी बोली बंद करते हुए हड़ताल कर दी। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी में असामाजिक तत्वों का डेरा बना हुआ है। जहां पर रात के समय बड़ी तादाद में शराबी और अन्य नशा करने वाले लोग बैठते हैं। बुधवार देर रात व्यापारी का मुनीम फड बंद कर घर जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसे रोका और कांच की बोतल फेंक कर दे मारी, जिससे वह हड़बड़ी में ट्रक में टकरा गया और उसकी मौत हो गई।25 साल के युवक की मौतत्रिलोकपुरी कॉलोनी निवासी अभिषेक पिता प्रेम नारायण ओझा कृषि उपज मंडी में काम करता था। रात के समय फड बंद करने के बाद बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही घर से कुछ दूर पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसे रोका वह उन्हें देख कर जल्द से भागने लगा तो युवक में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतल फेंक कर दे मारी जिससे बाया हड़बड़ी में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई।साथी की मौत से गुस्साए व्यापारियों ने गुरुवार को हड़ताल करते हुए मंडी सचिव को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि – कृषि उपज मंडी में कई सुरक्षा गार्ड हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बड़ी तादाद में आवारा मवेशी और असामाजिक तत्वों का डेरा है। कृषि मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चालू नहीं हैं।जगह-जगह बाउंड्रीवॉल टूटी पड़ी है, जिसके कारण व्यापारी और किसानों को चोरी होने का भय बना रहता है। व्यापारियों ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मंडी सचिव से मांग की है। वहीं, मंडी सचिव का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे 6 महीने से बंद पड़े हैं, उन्हें चालू कराए जा रहे हैं। कुछ जगह बाउंड्री टूटी है रात के समय कई गार्डन रहते हैं।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 82