[ad_1]
Hindi NewsLocalMpSeoniThe Body Of A 22 year old Woman Was Found In The Village Well, The Family Had Got The Missing Report Done, The Police Started The Investigationसिवनी17 मिनट पहलेकॉपी लिंकसिवनी जिले के कुरई थाना में डूंडा सिवनी गांव के कुएं में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला घर से 1 दिन पहले लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने कुरई थाने में की गई थी। जिसके बाद कुरई पुलिस और परिजन उसे तलाश रहे थे। जहां दूसरे दिन महिला की लाश गांव के कुएं में तैरती मिली।पुलिस कर रही मामले की जांचगांव में कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से लाश को निकाला और शव को जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया है। मृतिका का नाम कमलेश पति रूप सिंह इनवाती है। मृतिका की उम्र केवल 22 साल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या है।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 104