अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन दिल्ली का युवक युवती परिचय सम्मेलन मिलन समारोह आयोजित हुआ,

जीपी मेहरा मेहरा महारत्न से सम्मानित

रायसेन/ नर्मदापुरम (तरुण मेहरा) – अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन दिल्ली के तत्वाधान में रायसेन जिले के उदयपुरा की एक निजी गार्डन में युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं कार्यकर्ता समाज मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अशोक आजाद ने की जिसमें प्रवेश व से स्वजातीय बंधु माताएं बहने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए क्षेत्रीय समितियों द्वारा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने लगभग एक माह से घर घर जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा था जो समाज के युवाओं के अथक प्रयास से सफल हुआ कार्यक्रम में समाज उत्थान की बात के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन स्नेह भोज सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कवि सम्मेलन से हुई जिसमें ग्वालियर से हास्य कवि अमित चितवन, गीत कर संजय सिंह बाबूजी भोपाल, हास्य श्रृंगार सुश्री सुनीता पटेल जबलपुर, सुश्री लीना परिहार सागर, श्रीमती प्रमिला किरण इटारसी, श्रीमती मंजू पुष्प कारेमोरे नागपुर, विजय बघेल तमसर गीत गजल एवं शायर कुमार नितेश नैश भोपाल ने अपनी कविताओं और गीत गज़लों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन नरेंद्र शिवाजी पटेल, रामपाल सिंह राजपूत पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन, जी.पी मेहरा पूर्व प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, पी.आई. वू. म प्र, आर के मेहंदिया पूर्व संचालक पशुपालन एवं डेयरी मध्य प्रदेश, परमेश सुरजिया राष्ट्रीय महासचिव, रोहित मेहरा मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला समाज संगठन दिल्ली, अति वशिष्ठ अतिथि पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, महेंद्र नागले विधायक गोटेगांव, श्रीमती सीमा बृजेंद्रसिंह राजपूत नगर पालिका अध्यक्ष उदयपुरा आदि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
समाज संगठन द्वारा कार्यक्रम में मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष जीपी मेहरा को समाज के सर्वोच्च सम्मान मेहरा महारत्न से सम्मानित किया गया यह सम्मान मध्य प्रदेश शासन के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश की उपस्थिति में उनके 40 वर्षों की निस्वार्थ समाज सेवा और समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया, सेमरी हरचंद की समिति सहित अन्य जिलों से हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए सभी समितियां को समाज हित में कार्य करने के लिए मंच से सम्मानित किया गया समाज की प्रतिभाओं छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों, सहित पत्रकारों को जनहितैषी कार्य करने के लिए अतिथियों एवं पदाधिकारी द्वारा शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में स्थानीय युवा टीम एवं जिले की सभी समितियां ने भरपूर सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Views Today: 86

Total Views: 86

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!