कलेक्‍टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन,म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

कलेक्‍टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन,म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

नीमच:-कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से सितंबर माह में कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ की उपस्थिति में हुआ ।

    इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी ,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती किरण आंजना, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव एवं कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन,वंदे मातरम एवं म.प्र गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय कार्यो की शुरूआत हुई।कलेक्‍टोरेट,राजस्‍व,भू-अभिलेख,श्रम,आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज , शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसंपर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 128

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!