पीडीएस वितरण कार्य से एक संस्था को हटाया तो वही दो समूह को गंभीर अनियमित्तता मिलने पर एसडीएम ने नोटिस जारी किया

झाबुआ:-थांदला क्षेत्र में 11 जुलाई गुरुवार को एसडीएम श्री तरुण जैन द्वारा उचित मूल्य दुकान छोटीधमनी कोटडा सागवा और रतनाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए सख्त हिदायत दी गई। ज्योति स्वयं सहायता समूह कोटडा द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों पर स्टॉक की गड़बड़ी मिलने पर समूह अध्यक्ष श्रीमती रामा निनामा सेल्समैन किरण कांतिलाल मैडा एवं समूह सदस्यों को नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब समाधानकारक नहीं होने पर समूह को हटाने की कार्रवाई की जावेगी।

         बुधवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी थांदला श्री तोमर ने उचित मूल्य दुकान सेमलपाड़ा के निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं एवं स्टॉक गड़बड़ी मिलने पर एसडीएम कोर्ट में प्रकरण दर्ज कराया गया। जांच सेमलपाडा दुकान पर लगभग 180 क्विंटल खाद्यान्न स्टॉक गड़बड़ी मिलने पर एसडीएम ने विक्रेता रेलमा खड़िया सहायक विक्रेता विजय ज्योति डामोर एवम समूह अध्यक्ष समू डामोर नोटिस जारी किया है। नायब तहसीलदार पलकेश परमार के निरीक्षण में उचित मूल्य दुकान नरसिंहपड़ा पाटडी धूमिडीया सूजापुरा बंद मिली। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर बंद पाई गई दुकानों के सेल्समैनों पर उचित कार्रवाई हेतु नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

             नायब तहसीलदार की जांच में सूजापूरा दुकान बंद मिली तो वही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री तोमर को पिछले दिनों सूजापुरा दुकान पर विक्रेता नहीं मिला था। ईकेवाईसी ना करना. दुकान कम दिन खोलना और वितरण कम करना आदि गंभीर अनियमित्ताएं और लापरवाही मिली थी । विक्रेता ने अपेक्षित कार्य सुधार नहीं किया गया जुलाई में दुकान नहीं खोली गई । ऐसे में एसडीएम ने प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए। विपणन सहकारी संस्था थांदला को उचित मूल्य दुकान सूजापुरा में राशन वितरण कार्य से हटा दिया गया। आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से उचित मूल्य दुकान सुजापुरा का संचालन निकटतम उचित मूल्य दुकान वालाखोरी संचालन कर्ता समूह पद्मावती स्वयं सहायता समूह वालाखोरी को वितरण कार्य सौंपा है।

 थांदला क्षेत्र में 11 जुलाई गुरुवार को एसडीएम श्री तरुण जैन द्वारा उचित मूल्य दुकान छोटीधमनी कोटडा सागवा और रतनाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए सख्त हिदायत दी गई। ज्योति स्वयं सहायता समूह कोटडा द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों पर स्टॉक की गड़बड़ी मिलने पर समूह अध्यक्ष श्रीमती रामा निनामा सेल्समैन किरण कांतिलाल मैडा एवं समूह सदस्यों को नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब समाधानकारक नहीं होने पर समूह को हटाने की कार्रवाई की जावेगी।

         बुधवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी थांदला श्री तोमर ने उचित मूल्य दुकान सेमलपाड़ा के निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं एवं स्टॉक गड़बड़ी मिलने पर एसडीएम कोर्ट में प्रकरण दर्ज कराया गया। जांच सेमलपाडा दुकान पर लगभग 180 क्विंटल खाद्यान्न स्टॉक गड़बड़ी मिलने पर एसडीएम ने विक्रेता रेलमा खड़िया सहायक विक्रेता विजय ज्योति डामोर एवम समूह अध्यक्ष समू डामोर नोटिस जारी किया है। नायब तहसीलदार पलकेश परमार के निरीक्षण में उचित मूल्य दुकान नरसिंहपड़ा पाटडी धूमिडीया सूजापुरा बंद मिली। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर बंद पाई गई दुकानों के सेल्समैनों पर उचित कार्रवाई हेतु नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

             नायब तहसीलदार की जांच में सूजापूरा दुकान बंद मिली तो वही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री तोमर को पिछले दिनों सूजापुरा दुकान पर विक्रेता नहीं मिला था। ईकेवाईसी ना करना. दुकान कम दिन खोलना और वितरण कम करना आदि गंभीर अनियमित्ताएं और लापरवाही मिली थी । विक्रेता ने अपेक्षित कार्य सुधार नहीं किया गया जुलाई में दुकान नहीं खोली गई । ऐसे में एसडीएम ने प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए। विपणन सहकारी संस्था थांदला को उचित मूल्य दुकान सूजापुरा में राशन वितरण कार्य से हटा दिया गया। आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से उचित मूल्य दुकान सुजापुरा का संचालन निकटतम उचित मूल्य दुकान वालाखोरी संचालन कर्ता समूह पद्मावती स्वयं सहायता समूह वालाखोरी को वितरण कार्य सौंपा है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!