मोदी को 400 सीटें चाहिये ताकि कांग्रेस राम मंदिर पर बाबरी ताला ना लगा दे, धार में प्रधानमंत्री मोदी बोले

अनोखा तीर:-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मध्‍य प्रदेश के धार में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि हमारा आदिवासी समाज, हमारी संस्कृति और आजादी का सबसे बड़ा संरक्षक रहा है। आदिवासी समाज ने अयोध्या से निकले एक राजकुमार को पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम बनाया…।

धार बाबा साहब की धरती मेरे लिए पूजास्थली है। मैं यहां बाबासाहेब के संविधान के कारण ही पहुंचा हूं नहीं तो एक ही परिवार का राज होता। कांग्रेस बाबा साहब से नफरत करती है कहती है बाबा साहब का योगदान संविधान में कम था चाचा नेहरू का योगदान ज्यादा था।

धार बाबा साहब की धरती मेरे लिए पूजास्थली है। मैं यहां बाबासाहेब के संविधान के कारण ही पहुंचा हूं नहीं तो एक ही परिवार का राज होता। कांग्रेस बाबा साहब से नफरत करती है कहती है बाबा साहब का योगदान संविधान में कम था चाचा नेहरू का योगदान ज्यादा था।

naidunia_image

मैं आज दो टूक कह रहा हूं यह कांग्रेस वाले और उनके सारे चट्टे बट्टे कान खोल कर सुन लो जब तक मोदी जिंदा है नकली सेकुलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा

मोदी भारत को विकसित बनाने के मिशन पर निकला है पहली बार करोड़ों लोगों को घर मिला माता बहनों को टॉयलेट मिला 50 साल तक सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा कांग्रेस ने लगाया। मोदी मुक्त अनाज देता है क्योंकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे गरीबों का बच्चा भूखा ना सोए और कांग्रेस कहती है कि अनाज देना बंद कर देंगे इलाज मुफ्त देना बंद कर देंगे

कांग्रेस के समय में गरीब अगर कुछ भी करना चाहता था तो सबसे बड़ा सवाल होता था की गरीब की गारंटी कौन लेगा आप उस दर्द को बेबसी को समझिए कांग्रेस सोचती थी कि गरीब पैसा लेकर भाग जाएगा महलों में रहने वालों को पता नहीं की गरीब भागत नहीं गरीब मेहनत करता है। मोदी गरीब का बेटा है जिसने हर देश के गरीब की गारंटी ली है

कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब का योगदान तो कम था, संविधान बनाने में नेहरु जी ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण आप कभी भी नहीं छीनोगे आप देश के नागरिकों को लिखकर दो की कांग्रेस की राज्य सरकार ओबीसी कोटा से रातों-रात ढाका डालकर मुसलमान को आरक्षण नहीं देंगे

इडी गठबंधन के एक नेता जो चारा खाने के लिए जेल में कैद थे अभी जमानत पर है वह कहते हैं कि मुसलमान को आरक्षण मिलना चाहिए और सिर्फ आरक्षण नहीं मिलना चाहिए बल्कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को मिलना चाहिए इसका मतलब क्या हुआ यानी एससी एसटी और ओबीसी समाज को जितना आरक्षण मिला है वह छीनकर यह लोग पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को देना चाहते हैं

आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था और आज तीसरे चरण में जो कुछ बाकी रह गया है, वो भी अस्त हो जाएगा। क्योंकि पूरे देश ने ठान लिया है- फिर एक बार मोदी सरकार।

कांग्रेस के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है। अरे, इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास NDA और NDA+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही।

इन परिवारवादियों ने पहले देश का इतिहास तोड़ा-मरोड़ा, आजादी के महान सपूतों को भुलवा दिया। इन परिवारवादियों ने अपना महिमामंडन करने के लिए झूठा इतिहास लिखा और अब ये संविधान को लेकर भी झूठ गढ़ने लगे हैं।

आखिर यह लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं क्योंकि यही वोट बैंक उसी के सहारे वह अपनी सांस गिन रहे हैं बाकी तो उनका सब कुछ खत्म हो चुका है कुछ नहीं बचा है बारी-बारी से सब छोड़कर भाग गए बताओ साथियों मोदी तो इतने दिनों से यही कह रहा था यह आपके हाथ में से हिस्सा काटकर धर्म के आधार पर बांट देंगे उनकी साजिश बहुत गहरी है यह लोग अब डंके की चोट पर कह रहे हैं जिस दिन वोटिंग हो रही है उसे दिन कह रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार धार महू लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर, रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान सहित तमाम वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद । सभा मे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!