यातायात अमले ने पकड़ी भूसा मशीन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शहर के परशुराम चौक पर यातायात पुलिस ने ट्रेक्टर समेत भूसा मशीन को रोककर दस्तावेजों की पड़ताल की। इस दौरान चालक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ दिखे। वहीं यातायात बल को मोबाईल पर किसी व्यक्ति से बात कर लेने का अनुरोध करते नजर आए। जिससे नाराज यातायात पुलिस ने ट्रेक्टर समेत भूसा मशीन को यातायात थाने में खड़ा करने की बात कही। वहीं दस्तोवज प्रस्तुत करने की बात जोर दिया।

Views Today: 2

Total Views: 72

Leave a Reply

error: Content is protected !!