रासेयो के पांचवे दिन शिविरार्थियों ने किया योगाभ्यास

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के पांचवें दिन योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिवरार्थियों को योगाचार्य नवीन शर्मा और केएल मालवीय द्वारा स्वास्थ्य लाभ और मानसिक संतुलन के लिए विभिन्न योग क्रियाएं सिखाई गईं और उनका जीवन में निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। आज के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई प्रभारी डॉ.सीपी गुप्ता ने कहा कि यदि शिविरार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना को अपना एक परिवार मान लें तो उसके अंदर सभी प्रकार की झिझक दूर हो सकती है, और यह एक ऐसा मंच है जो गूंगे में भी भाषा कौशल और लंगड़े में भी पहाड़ चढ़ने की क्षमता का विकास कर सकती है। उन्होंने जीवन में समय और अनुशासन पर बोलते हुए कहा कि यदि हम कभी किसी नौकरी के लिए साक्षात्कार हेतु रेलवे स्टेशन 1 मिनट की देरी से पहुंचें और ट्रेन छूट जाए तब हमें मालूम पड़ता है कि 1 मिनट समय की क्या कीमत होती है? अगली कड़ी में बोलते हुए मुख्य अतिथि जिला संगठक सत्येंद्र परिहार ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के ए-बी सी प्रमाण पत्रों तथा सभी प्रकार के शिविरों की जानकारी दी। डॉ अंजली गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वाह करती है। सबसे अंत में आभार व्यक्त करते हुए डॉ रश्मि सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्ति के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उभार कर एक सशक्त सक्षम नागरिक बनाने में अद्वितीय भूमिका का निभा रही है। दलनायक कपिल, स्वयंसेवक सुशील, अर्जुन, ललित, विवेक, अंकित, मांगीलाल, जगदीश, गोविंद, उदय, चंदन, देवेंद्र, आनंदराम, स्वयंसेविका नेहा, खुशबू, शालू, छवि, प्रियंका, पूजा, रोशनी, आयुषी, अंकिता, पायल, कविता, बेबिका, इंदु, आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!