होशंगाबाद / नर्मदापुरम

तिरंगा यात्रा निकालकर पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

नर्मदापुरम- मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर  2800 वेतनमान सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर चल रही हड़ताल के तहत आज जिला मुख्यालय पर नेहरू पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक जिले के समस्त पटवारी ने तिरंगा यात्रा निकाली और तिरंगा यात्रा निकालकर तिरंगा कलेक्टर  को ज्ञापन सौंपा । म़ध्यप्रदेश पटवारी संघ की कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अंजू नारोलिया ने बताया कि  मुख्यमंत्री  से पटवारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाक़ात कर मांगों का ज्ञापन सौंपा था व सभी मांगों पर चर्चा भी की थी मुख्यमंत्री  ने दो दिन में सभी मांगों का प्रस्ताव बनाने की बात कही थी जिस पर पिछले तीन चार माह से पटवारियों को मांगो के निराकरण के लिए अस्वासन ही दिए जा रही है जिससे मजबूर होकर पटवारी आंदोलन हेतू वाध्य है ।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जाटव ने बताया कि पटवारियों का वेतन काम और शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से बहुत कम है हमारे वेतन में विसंगति भी है किंतु हमारे ओर किसी का ध्यान ही नहीं है हमारी मांगे पूरी न होने तक हम आंदोलन रत रहेंगे इस अवसर पर सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष उपस्थित रहे सिवनी मालवा से अरविंद रघुवंशी डोलरिया तहसील से सुमित वर्मा नर्मदा पुरम से देवेंद्र जाटव बाबई से श्याम रघुवंशी शोहागपुर में प्रताप पटेल इटारसी से प्रदीप यादव पिपरिया से मूरत शाह पर्ते बनखेड़ी से प्रशांत शर्मा नितिन शर्मा नरेन्द्र सोलंकी अनिल सेठ देवेन्द्र सहारिया अशोक इवने प्रवीण चौधरी राजेश गहरवार दीपक रघुवंशी देवीप्रसाद मेहरा चेतन वर्मा यशवंत राजपूत विजय किरार रामभरोस राघवेंद्र शाक्य शैली धुर्वे स्वेता गौर श्रृद्धा पाठक ममता पथोरिया हरिता सिंधू संजू राजपूत अनुप्रिया शर्मा कंचन रघुवंशी सतीश यादव विकास खोटे शुभम बाजपेयी साक्षी पटेल दुर्गेश गढ़वाल दीपेश सराठे कंचन पीरथानी देवेन्द्र अहाके अमर राठौर अनिल लोकेश सीताराम मुकेश कुर्मी मुकेश गौर बर्षित गौर नारायण राजपूत स्वप्निल सोलंकी देवीशरण पटेल केसरी सिंह राजपूत पंकज चौधरी रमेश पारखी हरि स्वामी भूपेंद्र मांझी प्रीति मेहरा एवं पूरे जिले के पटवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker