स्प्रिंगडेल्स स्कूल के अनेकों खिलाड़ियों का विभिन्न खेलों के राज्य स्तर पर चयन

schol-ad-1
नर्मदापुरम- नगर के स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया । विविध खेल जैसे शतरंज, कराते, फुटबॉल व बैडमिंटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने अपना स्थान राज्य स्तर के लिए सुरक्षित कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। शतरंज का संभाग स्तर की प्रतियोगिता हरदा जिले में आयोजित हुई जिसमें जिला स्तर पर विजयी रहीं छात्रा श्रीनिधि तिवारी, कक्षा छटवीं राज्य स्तर तक पहुंची। संभाग स्तर फुटबॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छात्र आराध्य राजपूत (कक्षा छठवीं) तथा अंतर्राष्ट्रीय कराते टूर्नामेंट में छात्रा माही तलरेजा (कक्षा ग्यारहवीं) और छात्र आर्यन ग्रोवर (कक्षा सातवीं) ने कांस्य पदक जीता।
आर्यन ग्रोवर ने संभाग स्तर की बैडमिंटन में जीतने पर राज्य हेतु चयन हुआ।
इन सभी उपलब्धियों पर स्कूल डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी ने बधाई देते हुए बताया कि खेल जगत में हमारे स्कूल के विद्यार्थी लगातार कई वर्षों से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजय हासिल करते आ रहे हैं और वर्तमान में भी एक बार पुनः खेल जगत में अपनी उपलब्धियों को नए शीर्ष पर ले जा रहे हैं। प्राचार्य श्रीमति मोना चटर्जी, खेल शिक्षक गोविंद झारखंडे, प्रशांत सारंग सहित स्कूल परिवार ने सभी खिलाड़ियों को आगे की प्रतियोगिताएं जीतने हेतु शुभकामनाएं दी ।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

error: Content is protected !!