पारंपरिक कारीगरों को सहायता देने पीएम विश्वकर्मा योजना

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल ने बताया कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता देने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया है कि योजना में टूल किट खरीदने के लिये 15 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा। साथ ही पहली बार में एक लाख और दूसरी बार में 2 लाख रुपए का सस्ता ऋण मिलेगा। प्रारंभिक प्रशिक्षण 5 से 7 दिन का और 15 दिन का एडवांस प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपए प्रतिदिन भत्ता भी मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा। प्रशिक्षण के लिए हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया जारी है।

आवेदक कैसे करें आवेदन

विश्वकर्मा योजना के तहत सबसे पहले कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार एवं मोबाइल नम्बर द्वारा आवेदक का पंजीयन किया जाएगा। इसके बाद ग्राम पंचायत अथवा शहरी निकाय, जिला कार्यान्वयन समिति व स्टेट लेवल स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद आवेदक का पीएम विश्वकर्मा आईडी सर्टिफिकेट जनरेट होगा और तत्पश्चात 5 दिवसीय लघु अवधि प्रशिक्षण एवं डीबीटी के माध्यम से 15 हजार रूपये का टूलकिट वाउचर प्रदान किया जाएगा। इसके बाद आवेदक का स्किल्स सर्टिफिकेट जनरेट होगा तथा योजना के तहत आवेदक को 1 लाख रूपये के लोन की पात्रता होगी। इसके पश्चात 15 दिवसीय एडवान्स प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद एवं अपने व्यवसाय में डिजिटल ट्रांजेक्शन अपनाने पर अतिरिक्त 2 लाख रूपये के लोन की पात्रता आवेदक को होगी।

योग्यता : योजना के लिए उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए। पिछले 5 वर्षों में पीएमईजीपी स्वनिधि एवं मुद्रा योजना के तहत ऋण नहीं लिया हो। सहकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। एक परिवार से एक ही को लाभ मिलेगा।

लाभार्थी : कारीगर बढ़ई, सुनार, गुडिया और खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, कुम्हार, नाई, अस्त्रकार, मूर्तिकार, माला निर्माता, लोहार, मोची, जूता कारीगर, धोबी, हथौड़ा, टूल किट निर्माता, राजमिस्त्री, दजी, ताला बनाने वाला, टोकरी, चटाई, झाडू निर्माता कॉयर बुनकर और मछली पकड़ने का जाल निर्माता शामिल है। योजना के लिये आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता और आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है।

Views Today: 4

Total Views: 48

Leave a Reply

error: Content is protected !!