-हजारों किसानों को नुकसान की आशंका
अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी को लेकर किसानों में असंतोष देखा जा रहा है। किसान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए खरीदी की अवधि बढ़ाने की मांग की है। ज्ञात हो कि हरदा जिले में 40 हजार से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने के लिए पंजीयन कराया है। सरकार द्वारा 7 जुलाई से 8 अगस्त तक की अवधि तय की गई है, लेकिन अब तक केवल 22 कार्यदिवस ही खरीदी हो सकी है, क्योंकि 8 दिन अवकाश के कारण केंद्र बंद रहे। किसानों का कहना है कि इस कम अवधि में इतनी बड़ी संख्या में मूंग खरीदी कर पाना असंभव है। साथ ही, स्लॉट बुकिंग की सुविधा पिछले 6 दिनों से बंद थी और अचानक आज पुन: शुरू की गई, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा केवल एक दिन के लिए ही उपलब्ध रहेगी। किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन विश्नोई ने चेतावनी दी है कि यदि खरीदी की अवधि और स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि को 10 अगस्त तक नहीं बढ़ाया गया, तो हजारों किसान अपनी उपज बेचने से वंचित रह जाएंगे, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तुरंत हस्तक्षेप करें और खरीदी की समय-सीमा बढ़ाएं।
Views Today: 24
Total Views: 24