schol-ad-1

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सिद्धनाथ गेट का खंभा,
5 बार टेंडर के बाद भी घटिया निर्माण

खरगोन धार्मिक आस्था के प्रतीक और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बनाए गए भोलेनाथ का गेट का आज सुबह अचानक गिरना, घटिया निर्माण कार्य और भ्रष्टाचार की पोल खोलता है। यह घटना जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय वहां से कोई गुजर नहीं रहा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। गेट के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे बावड़ी बस स्टैंड पर नगर पालिका (नपा) द्वारा निर्मित सिद्धनाथ गेट का एक खंभा गिरने से निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भोलेनाथ का गेट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। जानकारी के अनुसार, सिद्धनाथ गेट के निर्माण के लिए 5 बार टेंडर जारी किए गए थे, जिसके बाद इसका काम शुरू हो पाया था। हालांकि, पहले ठेकेदार ने काम को अधूरा छोड़ दिया और भाग गया। इस मामले में सांसद की लताड़ के बाद नपा ने ताबड़तोड़ दूसरे ठेकेदार से काम पूरा करवाया था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि काम में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था, जिसके कारण यह हादसा हो गया। इस घटना के बाद नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके

Views Today: 64

Total Views: 64

Leave a Reply

error: Content is protected !!