schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। शहर के वार्ड क्र. 1 में विगत 40 वर्षों से शासकीय निराश्रित क्वार्टर बने हुए हैं, इन क्वार्टरों में 50 से अधिक गरीब परिवार गुजर-बसर कर रहे हैं, जो कि वर्तमान में अत्यन्त जर्जर अवस्था में होकर पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिनके कभी भी गिर जाने की पूर्ण संभावनाएं है। नपा सीएमओ कमलेश पाटीदार द्वारा इन क्वार्टरों का निरीक्षण कर यह आश्वासन देकर कहा कि यह सभी शासकीय क्वार्टर अत्यंत जर्जर अवस्था में है। इन सभी शासकीय क्वार्टर को तोड़कर यहां पर रहने वाले गरीब निराश्रित लोगों के लिए नगर पालिका द्वारा मल्टी बना कर दी जाएगी या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सीधा इन लोगों को दिया जाएगा। वार्ड के इन शोषित, वंचित एवं निराश्रितों की आवाज अरविन्द सोदे ने बताया कि विगत 10 वर्षों से अधिक समय से मैं और मेरी टीम शासकीय क्वार्टर के पुन:निर्माण के लिए निरन्तर संघर्ष कर रहे थे, नपा सीएमओ के इस निरीक्षण के दौरान दिए गए आश्वासन से सभी गरीब निराश्रितों के मन में आशा की किरण जागी है। हमारा यह निवेदन है कि आगे की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाए एवं अगर कोई दूसरा प्रोजेक्ट इस जगह पर लाया जाता है तो हम सब लोग इसको स्वीकार नहीं करेंगे, उसका पुरजोर बहिष्कार करेंगे। विगत लंबे समय से शासकीय क्वार्टर में रहने वाले परिवार पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे कि नगर पालिका द्वारा शासकीय क्वार्टर को तोड़कर वार्ड के ही निराश्रित परिवारों को यहीं मल्टी बनाकर या फिर प्रधानमंत्री आवास बनाकर मकान उपलब्ध कराए जाएं। हरदा नगर पालिका जल्द शासकीय क्वार्टर को तोड़ने की कार्यवाही चालू कर सकती है, यहां वार्ड के इन सभी निराश्रितों की मांग है कि शासकीय क्वार्टरों को तोड़ने के पूर्व नपा एवं प्रशासन द्वारा हम सभी शासकीय क्वार्टर में रहने वाले निराश्रितों को यह लिखित में दिया जाये कि निर्माण कार्य पूर्ण होने तक हमेंं अन्य स्थल पर शासन की ओर से रहने के लिए अस्थायी आवास उपलब्ध कराई जाएगी, क्योंकि बारिश एवं त्यौहारों का समय है, और हमारे पास रहने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं है एवं निर्माण पूर्ण होने के पश्चात हमें उसी स्थान पर पुन: आवास दिया जाए। साथ ही निर्माण कार्य में बची हुई जगह में वार्ड 1 के नागरिकों के लिए सार्वजनिक सामुदायिक एक बड़ा भवन बनाया जाए, जिससे समस्त वार्डवासी शादी, विवाह, रोटी-रसोई एवं अन्य विभिन्न प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन कर सकें।

Views Today: 24

Total Views: 24

Leave a Reply

error: Content is protected !!