अनोखा तीर, हरदा। आज के दौर में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है। अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई स्थान नहीं है। यह बात लायंस क्लब हरदा सिटी की अध्यक्ष श्रीमती अंजू भायरे ने क्लब सेवाकार्य गतिविधि के दौरान कही। क्लब सचिव शीनू बंसल ने बताया कि क्लब के सेवाभावी लायन अमित तोषनीवाल के सौजन्य से सरस्वती विद्या मंदिर हरदा की दो निर्धन बालिकाओं के साल भर की फीस जमा कर उसकी रसीद स्कूल प्राचार्य को सौंपी गई। स्कूल प्राचार्य ने क्लब द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की सराहना की। क्लब अध्यक्ष ने कहा कि क्लब का उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद लोगों की मदद करना है यह सिलसिला भविष्य में जारी रहेगा। इस सेवा गतिविधि के दौरान क्लब कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता बागरे, श्रीमती रेखा पटेल, सुनील बागरे, शिरीष अग्रवाल, शुभम बंसल, नवीन राठौर, मुकेश गहलोत सहित अन्य लायंस सदस्य एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
Views Today: 16
Total Views: 16