इंदौर। इंदौर-खंडवा-एदलाबाद राजमार्ग के निर्माण के दौरान सिमरोल से लेकर चोरल के बीच तीन स्थानों पर अलाइनमेंट बदला गया है। सड़क मोड़ने के बारे में वन विभाग से अनुमति नहीं ली गई। आपत्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने संशोधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जो अगले कुछ दिनों में वनमंडल को दिया जाएगा।
प्रस्ताव विभाग मुख्यालय से स्वीकृत होने के बाद निर्माण एजेंसी सुरंग का काम दोबारा शुरू करेंगी। वैसे इन दिनों जंगल की जिस क्षेत्र में काम करने की अनुमति है। वहां सड़क बनाई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक राजमार्ग में तीसरी सुरंग भी प्रस्तावित की गई है।
डेढ हजार पेड कटने से बचाए जा सकेंगे
राजमार्ग निर्माण के दौरान भेरूघाट पर बनने वाली पहली सुरंग से निकलने वाली सड़क हल्की मोड़ दी। साथ ही अलग-अलग दो स्थानों पर भी सड़क की दिशा थोड़ी बदली गई है। कुछ अतिरिक्त पेड़ों की कटाई भी हुई है। आपत्ति के बाद काम रोक दिया है। चोरल रेंज को अतिरिक्त काटे गए पेड़ों को गिनना है, लेकिन डीएफओ के निर्देश के बावजूद रेंजर सचिन वर्मा ने गिनती शुरू नहीं की है।
मामले में वन विभाग और एनएचएआइ के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई है। अलाइनमेंट का संशोधित प्रस्ताव मांगा है। साथ ही एनएचएआइ तीसरी सुरंग भी बनाने जा रहा है। प्रस्ताव में इसका भी जिक्र किया गया है। उनके मुताबिक तीसरी सुरंग को मंजूरी मिलने से एक से डेढ़ हजार पेड़ कटने से बचाए जा सकेंगे। वैसे मुख्यालय से एपीसीसीएफ एचएस मोहंता भी निरीक्षण करने आए थे।
Views Today: 6
Total Views: 134