नर्मदापुरम- शासकीय गृहविज्ञान अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में स्वीप नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम एसएस रावत के निर्देशन एवं नोडल प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन के मार्गदर्शन में स्वीप अंतर्गत युवा एवं नए मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन क्लब एवं एनएसएस द्वारा माह सितंबर में कैलेंडर अनुसार विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत आज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पांच टीमों ने अपनी सहभागिता दी। प्रथम स्थान शिवानी केवट, उमा विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान शिवानी धुर्वे, कशक अली, तृतीय स्थान डॉली पवार, मुस्कान अली तथा पूजा विश्वकर्मा ,दुर्गा अहिरवार एवं चंचल ने भी अपनी सहभागिता दी। प्रतियोगिता के माध्यम से सभी टीमों से निर्वाचन आयोग ईवीएम मशीन, फॉर्म 06, मतदाता आयु आदि से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर राज एवं समिति के सभी सदस्य डॉ नीतू पवार डॉ अनिल रजक, शैलेंद्र तिवारी, प्रीति मालवी, प्रगति जोशी, प्रीति ठाकुर एवं संस्था के सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 50