परीक्षा के दौरान ब’चे मोबाइल से दूरी बनाएं : प्रो. गुर्जर

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। आजकल ब’चों की रुचि पढ़ाई में खत्म होते जा रही है। ब’चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता, क्योंकि ब’चों ने किताबों की जगह मोबाइल ऑनलाइन गेमिंग एवं एक्स्ट्रा एक्टिविटी में मन लगा लिया है। प्रोफेसर अर्पित गुर्जर जो कि भोपाल स्थित सेंट स्टीफन हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के केमिस्ट्री के गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर हैं। गुर्जर इस स्कूल में पिछले 7 साल से पढ़ा रहे हैं, यहां के ब’चे अ’छी जगह जॉब एवं बिजनेस कर रहे हैं। गुर्जर साथ ही पूर्व में जेडीयू पार्टी के प्रदेश सचिव एवं कई पदों के रूप में काम कर चुके हैं एवं गुर्जर समाज के सम्माननीय व्यक्ति हैं। जो समाज सेवक के रूप में काम करते हैं। उन्होंने एग्जाम के दौरान ब’चों को मोबाईल से दूर रहने की समझाईश दी है। उन्होंने कहा कि ब’चों के फाइनल एग्जाम आने को है। अभी 5 एवं 6 फरवरी से 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं चालू होने वाली है। पर ब’चे अभी Óयादा ध्यान मोबाइल एवं घूमने फिरने में लगाते हैं। उनका कहना है कि साल भर से आप लोगों ने मस्ती की पर अब पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। परीक्षा में मेहनत कर लोगे तो आपका जीवन संवर जाएगा। उन्होंने कहा कि एकांत में मन लगाते हुए अ’छी तरीके से अपनी पढ़ाई की तैयारी करें। सारे ब’चे मेहनत करें और बेहतर प्रदर्शन करें। सारे प्रश्न आराम से हल करें। अ’छे से पढ़कर प्रश्न का जवाब दें। & घंटे में पूरा प्रश्न पत्र हल करें और जो पहले प्रश्न आए उसका जवाब दें। ब’चों के अ’छे प्रतिशत बनाने पर उनके साथ उनके माता-पिता और गुरुजन अधिक खुश होते हैं।

Views Today: 2

Total Views: 76

Leave a Reply

error: Content is protected !!