आज डेढ़ घंटे बंद रहेगी विद्युत सप्लाई

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। बिजली विभाग उपकरणों का मेंटेनेंस लगातार कर रही है। जिसके कारण आज डेढ़ घंटे बिजली कटौती की जाएगी। के जेई राकेश सिलोरिया ने बताया कि 4 फरवरी, रविवार सुबह दस से साढ़े ग्यारह बजे तक &&/11 के व्ही उपकेंद्र शहर से निर्गमित 11 केवी फीडर रेलवे, खेड़ीपुरा, इंदौर रोड़, कोर्ट फीडर एवं गुप्तेश्वर फीडर पर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इससे जुड़े बाहेती कालोनी, कुलहरदा, फाइल वार्ड, घण्टाघर चौक, नगर पालिका एरिया, अवस्थी कम्पाउंड, घण्टाघर, खेड़ीपुरा, मानपुरा, राजधानी कालोनी, सिविल लाइन अभिषेक ग्रीन वैली और उसके आसपास के इलाकों की बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती के समय को आवश्यकता अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

error: Content is protected !!