शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, सिराली। क्षेत्र में श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर सुबह से ही जल चढ़ाने और दर्शन हेतु शिवालयों में भक्तों का ताता लगा रहा। श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में समिति द्वारा भक्तों को दर्शन एवं जल चढ़ाने हेतु भक्तों की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था बनाई गई। इधर ग्राम रोल गांव में भगवान जल धारेश्वर, पूर्व रियासत मकड़ाई के शिव मंदिर, फतेहगंज, ग्राम बावड़िया, जिनवानिया सहित पूरे क्षेत्र में शिव भक्तों की भीड़ रही। तिलभांडेश्वर की नगरी सिराली में राजाधिराज आशुतोष भगवान श्री भोलेनाथ जी के आज प्रथम श्रावण सोमवार के संध्या कालीन श्रृंगार दर्शन में भक्तों का तांता लगा रहा।

Views Today: 2

Total Views: 128

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!