विकास पवार बड़वाह – देश में एक मित्र वादी सरकार काम कर रही है जो अपने मित्रो को लाभ देने के लिए आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है । यह सरकार जीवन यापन हेतु अति आवश्यक रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है । ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार आम जनता के मुंह से निवाला छीन रही है ।उक्त बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी बड़वाह के बैनर तले कांग्रेस नेता और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन के माध्यम से कही ।उल्लेखनीय है की सोमवार दोपहर 3 बजे कांग्रेस नेता और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने एसडीएम बी एस क्लेश को महामहिम राष्ट्रीय पति के नाम लिखा ज्ञापन सौपा।जिसके माध्यम से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ ने बताया की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद देश में रसोई गैस एवं ट्रांसपोर्टिंग में आवश्यक डीजल पेट्रोल के दाम में लगातार वृद्धि केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है । पुराने समय में कहा जाता था कि “तेल चटनी” से भी हम रोटी खा लेंगे किंतु आज अपने मित्रों के कारोबार को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से खाने का तेल भी मध्यमवर्गीय परिवार के हाथों से दूर किया जा रहा है । विगत 2 वर्ष के लाक डाउन से आज तक लोग उभर नहीं पाए । सरकार की गलत नीतियों की वजह से व्यापारियों को अब मंदी भी झगड़ने लगी है । ऐसी स्थिति में भी सरकार ने आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए । जबकि विपक्ष और देश की आवाज को दबाने का सरकार भरपूर प्रयास कर रही है । वही देश में अभिव्यक्ति एवं विपक्ष की आजादी को भी सरकार समाप्त करने में लगी है । जो देश में सरकार की तानाशाही छवि बना रही है । यह सरकार देश में मौजूद समस्त सरकारी संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग कर अपने मित्रों के हित में देश की संपत्ति तक का विक्रय करने में लगी है । ज्ञापन के माध्यम से सदस्यों ने देश में चल रही मित्र वादी सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाकर आम जनता के कर्तव्य पालन हेतु कार्य करने का निर्देश प्रदान करने की बात कही ।
जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए की मांग —–
बेलगाम और विकराल होती महंगाई को तुरंत काबू में किया जाए । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहां कच्चे तेल के दामों में काफी कमी होने के बावजूद हमारे देश में डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि की गई, उसे तुरंत वापस लिया जाए । किसानों को सिंचाई के लिए 18 घंटे सतत बिना कटौती के विद्युत प्रदाय की जाए । प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दोगुनी की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगो को शीघ्र अति शीघ्र शामिल कर बढ़ी हुई राशि प्रदान की जाए । मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए शीघ्र राहत योजना शुरू की जाए ।ज्ञापन देने के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,त्रिलोक राठौर, अनिल कानूनगो,अजहर तवर,अंकुश वर्मा,इमरान खान,हिम्मत पटेल, किशोर काले,आकाश दांगी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Views Today: 2
Total Views: 50