मुकेश सोनी आठनेर
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रामघाटी मे 5 मार्च को युवा आदिवासी विकास संगठन रामघाटी भैंसदेही के बेनर तले ग्राम रामघाटी मे कलाश यात्रा निकल कर प्रकृति शक्ति बडादेव पडापेन स्थापना की एवं भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी समुदाय के लोग एवं भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में अजय कुमार कवडे प्रदेश अध्यक्ष बिरसा क्रांति दल मध्यप्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ अजय कवडे का आदिवासी समाज संगठन के कार्यकर्ताओं व्दारा आदिवासी समाज का प्रतिक पिला गमछा एवं हल्दी चावल का तिलक लगा कर भव्य स्वागत किया अजय कवडे जनसभा को संबोधित करते हुए पेसा एक्ट के गौण खनिज अधिनियम ग्रामसभा अधिनिय पेशा एक्ट की पूरी जानकारी समुदाय को दी
Views Today: 4
Total Views: 48