वसूली नहीं होने पर सभी तहसीलदारों को नोटिस होंगे जारी

schol-ad-1

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

खरगोन- कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने टीएल बैठक से पूर्व राजस्व विभाग की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली के मामले में कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी तहसीलदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिले के सभी 11 तहसीलदारों ने एक सप्ताह में 9 लाख 57 हजार 767 रुपये वसूले है। इसमें सबसे अधिक वसूली बड़वाह तहसीलदार द्वारा की गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा मूल काम है। इसमें कैसे पिछड़ सकते हैं। बड़े बकायादारों की पूर्व की बैठक में मांगी गई जानकारी भी संतोषजनक नहीं पायी गई। बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन व सभी एसडीएम सभागृह में तथा तहसीलदार गूगल मीट के माध्यम से जुड़े।

पटवारी फसल नुकसानी की रिपोर्ट देंगे, एसडीएम निगरानी करेंगे

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने गत दिनों तेज हवा और हल्की बारिश से हुए फसल नुकसान की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पटवारियों से शीघ्र फसल नुकसानी की रिपोर्ट ले। साथ ही एसडीएम इस कार्य की निगरानी भी करेंगे। बैठक में नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!