दैनिक अनोखा तीर, भोपाल। जिस प्रकार पिछले लोकसभा चुनाव दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह ऐसी मशीन लाएंगे जिसमें इधर से आलू डालो तो उधर से सोना निकलेगा। जिस प्रकार उस समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश की जनता को मामू समझते हुए कहा था कुछ ऐसा ही अब प्रदेश अध्यक्ष जी ने किया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ ने घोषणा की है कि 17 जुलाई को प्रदेश की 11 नगर निगमों में होने वाली मतगणना के लिए उन्होंने विशेष व्यवस्था की है । मतगणना के दिन वह भोपाल में बनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे प्रदेश की मतगणना पर नजर रखेंगे । इसके साथ ही प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ मोबाइल पर संवाद के लिए भी मौजूद रहेंगे । मतगणना के दौरान किसी भी शहर में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर कमलनाथ अपनी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंच जाएंगे । इसके लिए हेलीकॉप्टर भी विशेष रूप से तैयार रहेगा। वहीं पूरी लीगल टीम भी नियम कानून कायदे के दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी । कमलनाथ के द्वारा कल के लिए विशेष तौर पर की गई इस व्यवस्था की जानकारी इन सभी नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी तथा संबंधित शहर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी गई है। कमलनाथ जी मन बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है। महोदय आप इतने वरिष्ठ नेता हैं केंद्र सरकार में मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं आपको इतना तो ज्ञात है कि किसी भी जिले में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए वहां के जिलाधीश की पूर्व अनुमति लेना होती है। प्रशासन द्वारा इसके लिए हेलीपैड बनाया जाता है। आप का उड़न खटोला उड़ता तो रहेगा लेकिन बिना अनुमति और बगैर हेलीपैड के उतरेगा कहां ॽ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता को मामू बनाया था आप क्या प्रशासन को बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
Views Today: 2
Total Views: 96