दैनिक अनोखा तीर। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले कि महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रीता बड़गुर्जर को भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया है। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल ने हाल ही में एक निष्कासन संबंधी पत्र जारी किया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि आप कांग्रेस की रीति नीति के विरुद्ध कार्य कर रही हैं , आपका यह कार्य अनुशासन की श्रेणी में आता है इसलिए आपको कांग्रेस से निष्कासित किया जाता है। पत्र पढ़कर लगता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों की नजर में अनुशासन की श्रेणी में आता हो। क्योंकि ऐसा लगता है कि कांग्रेस की रीति नीति में अनुशासन नामक कोई शब्द स्वीकार योग्य नहीं है। अभी तक अनुशासनहीनता करने वालों को किसी भी राजनीतिक दल या संस्था द्वारा निलंबित अथवा निष्कासित करना तो देखा गया है लेकिन पहली बार अनुशासन की श्रेणी में आने के कारण निष्कासित करना भी कांग्रेस में दिखा दिया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती रीता बड़गुर्जर ने कुछ ही समय पहले भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है। उनके भाजपा में शामिल होने के पश्चात कांग्रेस द्वारा उन्हें निष्कासित करने का कदम उठाया गया है।
Views Today: 2
Total Views: 46