[ad_1]
मंदसौर12 मिनट पहलेकॉपी लिंकअंचल में अच्छी बारिश की कामना को लेकर कुचडोद गांव में इंद्र देव का हवन पूजन किया गया । गांव में बीमारियां नहीं फैले जिसके लिए खेड़ापति हनुमान जी सहित खेड़ा देवता का ग्रामीणों द्वारा पूजन किया गया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने महादेव मठ पर हवन कर पूजन की शुरुआत की गई। जिसके बाद खेड़ापति हनुमान मंदिर, देवनारायण मंदिर, लालबाई माता मंदिर, पंचमुखी बालाजी मंदिर, श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर एवं अंबा माता मंदिर पर ग्राम वासियों द्वारा हवन किया गया। सभी जगह आरती एवं प्रसाद वितरित की गई।सभी मंदिरों में ग्रामीण ढोल के साथ पूजन हवन करने गए। इसके साथ ही गांव की राजस्व भूमि काकड़ में स्थित सभी देवी देवताओं की सिंदूर अगरबत्ती नारियल प्रसाद चढ़ाकर पूजा कर देवी देवताओं से गांव को बीमारियों से बचाने की कामना की गई । ग्रामीणों ने मंदिरों पर हवन पूजन किया । हवन पंडित पवन दीक्षित एवं सूरज दीक्षित द्वारा संपन्न कराया गया। इन्होंने बताया देवशयनी एकादशी से पहले गांव की राजस्व भूमि में स्थित सभी देवी देवताओं सहित खेड़ापति हनुमान जी का हवन पूजन करने से गांव में बीमारियां नहीं फैलती है। गांव में सुख शांति बनी रहती है साथ ही इंद्र देव की पूजन करने से अंचल में भरपूर बारिश होती है।खेड़ा देवता पूजन एवं हवन के दौरान प्रभु लाल गायरी, भागीरथ खरावडा, रामेश्वर चौधरी,घनश्याम बेरा, बालूराम हाबरिया,रामेश्वर सुथार, रामेश्वर कुंडेल, दशरथ सनैचा, हरदयाल दमामी, भागीरथ भदानिया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 46