क्या हरदा जिले में भी मिलेगी दारू पीलाने की ऐसी छूट ॽ
दैनिक अनोखा तीर, हरदा। चुनाव दौरान मतदाताओं को दारू बांटने की खूब शिकवा शिकायत होती रही हैं। लेकिन छिंदवाड़ा जिले में निर्वाचन अधिकारी ने ही अपने आदेश में इसकी खुली छूट दे दी है। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल है तो क्या हरदा जिले में भी प्रत्याशियों को इसी तरह दारू बांटने की छूट मिलेगी ॽ एमपी के नगरीय निकाय चुनाव में छिंदवाड़ा जिले के निर्वाचन कार्यालय का अजीबो गरीब फरमान चर्चा का विषय बना हुआ है। निर्वाचन व्यय से जुड़े एक आदेश के हिसाब से अब यहां खुलकर शराब पिलाई जा सकती है, बशर्ते उसका वाजिब हिसाब-किताब रखा जाए। इसके लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को शराब के 250 ब्रांड की कीमत सहित लिस्ट थमाई गई है।
इस आदेश के बाद प्रत्याशी जब प्रचार करने जाते है तो मतदाता उनसे दारू की मांग करते है l मतदाता कहते है कि अगर दारू नहीं है तो एक खम्बा का नकद पैसा दे दो l यह पूर्वमुख्यमंत्री कमलनाथ का क्षेत्र है जिस पर भाजपा हर हालत में अपना कब्जा ज़माना चाहती है l lकांग्रेस का आरोप है कि यह आदेश भाजपा को जिताने के लिए आया है l भाजपा प्रत्याशी सरेआम मतदाताओं को दारू पिला रहे है या नकद पैसा दे रहे है l उन्हें अब कानूनी अधिकार मिल गया है l
Views Today: 2
Total Views: 56