शिवपुरी में भ्रूणहत्या डीलिंग की जांच: राज्य स्तरीय टीम करेगी जांच, स्वास्थ्य कमिश्नर के आदेश पर टीम का हुआ गठन

शिवपुरी में भ्रूणहत्या डीलिंग की जांच: राज्य स्तरीय टीम करेगी जांच, स्वास्थ्य कमिश्नर के आदेश पर टीम का हुआ गठन

[ad_1]


शिवपुरी3 घंटे पहलेकॉपी लिंकसिद्धि विनायक अस्पताल।सिद्धि विनायक अस्पताल में कन्या भ्रूण हत्या की डीलिंग करते हुए नर्स पूनम खान की वीडियो सामने आने के बाद जांच के दायरे में आए सिद्धि विनायक अस्पताल को अब एक और जांच की आंच से गुजरना पड़ेगा। क्योंकि सिद्धिविनायक अस्पताल के खिलाफ कमिश्नर सह सचिव स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश शासन भोपाल ने एक उच्चाधिकार प्राप्त राज्य स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति सिद्धिविनायक अस्पताल के विरुद्ध सामने आए पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन संबंधी अनियमितताओं की बारीकी से जांच करेगी।आयुक्त सह सचिव स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सुदाम खाड़े द्वारा हस्ताक्षरित आदेश द्वारा गठित इस जांच समिति की अध्यक्ष सपना लोवंशी अपर संचालक (शिकायत) संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी। यह समिति उनकी अध्यक्षता में जांच करेगी, जबकि डॉ वंदना खरे, संयुक्त संचालक (निवेश) संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ प्रज्ञा तिवारी उपसंचालक (विनियमन) संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मुकेश सिंह उपसंचालक (लीगल) संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सदस्य बतौश शामिल किए गए हैं। कमिश्रर हेल्थ ने स्वाति सिंह राज्य सलाहकार (पीसीपीएनडीटी) को निर्देशित किया है। समिति को आवश्यक विधिक सहयोग प्रदान करेंगी। समिति अपना जांच प्रतिवेदन आयुक्त सह सचिव स्वास्थ्य मध्य प्रदेश डॉ सुदाम खाड़े को प्रस्तुत करेगी।पूर्व विधायक की शिकायत पर भी चल रही जांचपूर्व विधायक शकुंतला खटीक ने भी सिद्धि विनायक अस्पताल में उनकी बहू की जबरन सिजेरियन डिलेवरी करने की शिकायत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को दर्ज कराई थी। जिस पर उन्होंने डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय जांच दल गठित किया। जो पूर्व विधायक की पुत्र वधु की नार्मल डिलेवरी को बिना उनकी सहमति के मनमाने ढंग से सीजेरियन आपरेशन में बदलने के आरोपों की जांच कर रहा है। इस जांच दल को सात दिन में प्रतिवेदन सौंपना था, मगर समिति के सदस्यों में कुछ को कोविड होने के चलते रुक गई थी। मगर अब यह जांच फिर से प्रक्रिया में आई है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!