शादी की खुशी बदली मातम में: दोस्त की शादी में आए चार दोस्त नीलकंठ घाट पर नहाने पहुंचे, नर्मदा में एक डूबा, सर्चिंग जारी

शादी की खुशी बदली मातम में: दोस्त की शादी में आए चार दोस्त नीलकंठ घाट पर नहाने पहुंचे, नर्मदा में एक डूबा, सर्चिंग जारी

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpBhopalSehoreFour Friends Who Came To A Friend’s Wedding Reached The Neelkanth Ghat To Take A Bath, One Drowned In The Narmada, The Search Continuesसीहोर3 घंटे पहलेकॉपी लिंकअपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने आए भोपाल रातीबड़ के चार दोस्त नहाने के लिए गुरुवार को क्षेत्र के नर्मदा तट नीलकंठ पहुंचे। यहां नर्मदा के तेज बहाव में एक दोस्त डूबकर बह गया। घटना की सूचना अन्य दोस्तों ने तत्काल प्रशासन को दी। प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से युवक की सर्चिंग शुरु कर दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का नहीं मिल सका। पुलिस ने युवक की तलाश कर रही है।गुरुवार को निम्नागांव निवासी अपने दोस्त अंकित बांकरिया की शादी में शामिल होने आए चार दोस्त मोनू अटेरिया, गगन बामनिया निवासी आमला दर्जी थाना रातीबड़ भोपाल, सुमित बांकरिया व अरुण बांकरिया निवासी खारी बिलकिसगंज शादी समारोह का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बारात में जाने से पहले नहाने के लिए नीलकंठ नर्मदा घाट पर पहुंचे। यहां चारों दोस्त नर्मदा में नहाने लगे।इसी बीच मोनू पुत्र संवाई सिंह अटेरिया उम्र 19 वर्ष अचानक नर्मदा के गहरे पानी में पहुंच गया जो देखते-देखते ही नर्मदा के तेज बहाव में बह गया। यह देख अन्य तीनों दोस्तों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर की आवाजें सुन मौके पर मौजूद अन्य लोग भी युवक को तलाशने लगे लेकिन इसके बाद युवक का कहीं कोई पता नहीं चला। वहां मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की सर्चिंग शुरु कर दी।आज निकलती बारातगगन बामनिया ने बताया कि अंकित हमारा बहुत घनिष्ठ दोस्त था। हम एक दिन पहले ही उसके घर शादी में शामिल होने आए थे। शादी समारोह का समस्त कार्यक्रम निम्रागांव में हो चुका था। बारात में जाने से पहले हम सभी ने प्लान बनाया कि पास में नर्मदा तट है क्यों ना वहां जाकर नहाया जाए। इसलिए हम दोपहर तीन बजे नहाने के लिए नीलकंठ आ गए। नहाते-नहाते मोनू नर्मदा के गहरे पानी में जा पहुंचा।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 182

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!