अनोखा तीर, हरदा। स्व.खेमचंद लालवानी की पुण्यतिथि पर जेएमडी ट्रेडर्स के आयुष लालवानी और महेश मालवीय के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का जत्था मैहर माता जी के दर्शन के लिए रवाना होगा। स्व. खेमचंद लालवानी की द्वितीय पुण्य तिथि पर हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, कल्याण, खंडवा, सीहोर, देवास से श्रद्धालु माता के जी के दर्शन के लिए रवाना होंगे। ज्ञात हो कि स्व. लालवानी अपने जीवनकाल में गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उन्होंने कई गरीब कन्याओ के विवाह सहित अंत्येष्टी सहायता तक के लिए गरीबों को राशि उपलब्ध कराई है। सैकड़ों लोगो को माता जी के दर्शन कराएं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमल पटेल, प्रकाश गुरु, भूपेश पटेल, हर्ष, मोहित लालवानी, विजय मालवीय, शिवम नवनीत पटेल, हुकुम सिंह, अनिल वशिष्ठ , नितिन सौरभ लालवानी, अमरसिंह पटेल, प्रकाश लल्लू संघटानी कल्याण मुंबई, शारुख खान, समर्थ कुशवाह, स्वप्निल मालवीय, मुकेश कुशवहा मुकेश कीर, अशोकसिंह मौर्य आदि भक्तों को तिलक लगाकर रवाना किया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 190