अनोखा तीर, हरदा। शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा द्वारा प्राचार्य विजय अग्रवाल के निर्देशन में हिंदी विभाग द्वारा शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस पर एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में हिंदी विभाग के प्राध्यापक गोविंद सिंह तोमर द्वारा विश्व पटल पर हिंदी को स्थापित करने पर जोर दिया गया, हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ.अनिता बिरला द्वारा 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाए जाने का उद्देश्य और संगोष्ठी के विषय को स्पष्ट किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राध्यापक सोनाली ठाकुर, डॉ.माया रावत, डॉ.सोनिका बघेल, अंतिमा कनेरिया भारती चंदेल, डॉ.गुरप्रीत कौर गांधी, डॉ.हमना परवीन, संतोष राठौड़, सरला माथनकर, अंजलि जिझोतिया, डॉ. धर्मिष्ठा निगवाल, शिवम कुशवाह, राजू पिपरदे, अंकिता जैतपुरिया, भावना यादव, सुरभि राजपूत, सोनाली वागद्रे, संदीप कुंभकार, नुर मोहम्मद आदि प्राध्यापकों ने संगोष्ठी में सहभागिता की व विद्यार्थियों ने भी विश्व हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रकट किए। इस प्रकार शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 182