अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हरदा डिग्री कॉलेज, व हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन हरदा के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर ग्राम रूपी परेटिया में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के चतुर्थ दिवस की शुरुआत ग्राम में प्रभात फेरी के साथ की गई। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने योग एवं प्राणायाम कर स्वयं को स्वस्थ कैसे रखा जाए वह भी जाना। परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने ग्राम की अजनाल नदी पर श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश देते हुए बोरी बंधान का कार्य किया। साथ ही दोपहर में बौद्धिक सत्र में मुख्य रूप से उपस्थित हुए श्रीमती कमला सोनी शिक्षाविद हरदा, महाविद्यालय के संचालक डॉ. गिरीश सिंहल व डॉ. अभिलाषा सिंहल मैडम, राष्ट्रीय सेवा योजना हरदा जिला संगठक सत्येन्द्र सिंह परिहार सर, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मनोरमा चौहान मैडम, सहायक प्राध्यापक समाजकार्य नीरज गुर्जर, कार्यक्रम अधिकारी अमरचन्द्र खटोड़, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वयंसेवक आर्यन बघेल, उपाध्यक्ष स्वयंसेवक सुजान खान व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए अतिथि श्रीमती सोनी मैडम ने स्वयंसेवकों को अपने अमूल्य वचनों से उद्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका व गुण कैसे हो इस विषय को रेखांकित करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन हितेश शर्मा द्वारा किया गया। रात्रि में स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां दीं गई। जिसमें भगवान के भजन, नाटक व नृत्य किए गए। इस अवसर पर रासेयो के स्वयंसेवक नीलेश बरेठा, हर्षित अग्रवाल, देवेन्द्र ढाका, संगीता, रानी, ऋतिक व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 152