अनोखा तीर, हरदा। कृषि उपज मंडी हरदा में 18 से 20 अगस्त तक नीलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव कृषि उपज मंडी ने किसानों को सूचित किया है कि 18 को रविवार, 19 को रक्षाबंधन एवं 20 अगस्त को भुजरिया का स्थानीय अवकाश होने से मंडी प्रांगण हरदा में विपणन कार्य बंद रहेगा। उन्होंने किसानो से अनुरोध किया है कि 18 से 20 अगस्त तक मण्डी प्रांगण में अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु नहीं लाएं
Views Today: 2
Total Views: 36