अनोखा तीर, हरदा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा सहकारिता विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय परिसर में स्थित शहीद गेलरी का अवलोकन किया व देश की आजादी के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के प्रति श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पूर्व मंत्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, कलेक्टर निवास व अन्य कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट में व कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डॉ.नागार्जुन बी गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम कुमार शानु देवड़िया, डिप्टी कलेक्टर अशोक डेहरिया सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष गजेन्द्र शाह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। नगर पालिका परिषद में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया ने ध्वजारोहण किया।
Views Today: 2
Total Views: 80