दो मोटरसाइकिल में भिडं़त, एक की मौत, चार घायल

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर, रहटगांव। रविवार को मगरधा-गुठानिया मार्ग पर दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ने से पांच लोग घायल हो गए, वहीं एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चारों घायलों को जननी एक्सप्रेस 108 की मदद से रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पर डॉक्टर हर्ष पटेल, एएनएम प्रियंका शर्मा ड्रेसर राजेश गुर्जर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर की है। घटना की सूचना पर रहटगांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं शव का पीएम कराने के लिए टिमरनी भेज दिया। एसआई संतोष बामने ने बताया कि दुर्गेश पिता सुमरन सिरसाम उम्र 30 साल की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार रोहित, संजय और सुमरन निवासी कायदा एवं संदीप निवासी ग्राम सिरकंबा बुरी तरह घायल हो गए।

गौरतलब है कि रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कक्ष नहीं होने पोस्टमार्डम के लिए शव को टिमरनी भेजना पड़ता है, जिसमें काफी लंबा समय लगता है और दूरी भी अधिक है। जिससे कभी-कभी देरी होने पर रात भर परिजनों को सुबह का इंतजार करना होता है। क्योंकि रात में शव का पीएम नहीं होता है। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम खोलने की मांग की जा रही है।

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!