खरगोन

आंगवाड़ी केंद्र पर नवनिर्वाचित महिला पार्षद ज्योति सोनी की उपस्थिति में बालभोज का हुआ कार्यक्रम

विकास पवार
बड़वाह – शहर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित आंगवाड़ी केंद्र पर शनिवार सुबह पोषण माह के अंतर्गत बालभोज का कार्यक्रम किया गया। जहा मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 15 की नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती ज्योति विजय सोनी को आमंत्रित किया गया ।जिन्होंने कार्यक्रम ने आकर सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती जी का पूजन किया । जिसके बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना आरस द्वारा शासन द्वारा निर्देशित पोषण मटके का उपयोग एवं वार्ड के जन सहयोग सें आने वाली विभिन्न वस्तुओ एवं सामग्री का उपयोग कैसे और कहा किया जाए ।इस बात की वार्ड की उपस्थित महिलाओ को विस्तार से दी । कार्यकर्ता द्वारा पोष्टिक आहार, टीकाकरण, स्वछता, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,लाडली लक्ष्मी योजना एवं हर माह ऊचाई और वजन का नाप लेकर बच्चो के अभिभावकों को बच्चो की वृद्धि सें अवगत कराने जैसे कई महत्पूर्ण जानकारी दी।जबकि बच्चो को कुपोषण सें दूर रखने और कुपोषण से बचने के उपायों पर भी वार्ड की महिलाओ का ध्यान आकर्षित करवाया गया । इस अवसर पर उपस्थित महिला और कार्यकर्ताओ ने पार्षद ज्योति सोनी को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया ।जबकि शासन की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक़ पहुचाने और वार्ड के बच्चो को कुपोषण से बचाने के लिए कार्यकर्ताओ द्वारा किए सभी प्रयासों को देखते हुए ,पार्षद ज्योति सोनी ने वार्ड कार्यकर्ता अर्चना आरस का भी सम्मान किया। एवं विश्वास भी दिलाया कि ज़ब भी वार्ड की महिला या बच्चो को किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होंगी । उस समय उनकी वार्ड पार्षद हमेशा उपस्थित रहेंगी।
इस कार्यक्रम के दौरान रीना अरोरा,शोभा मोदी, मनीषा गोस्वामी, चंदा चौरसिया, कल्याणी पँवार, सुनिता पांचाल, नेहा ठाकुर, शिखा सोनी, रोशन शेख, संगीता चौरसिया एवं सहायिका निशा शर्मा,जसमीत अरोरा,प्रीति शर्मा सहित अन्य महिलाए उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker