कांग्रेस ने बनाये नेता प्रतिपक्ष

schol-ad-1

जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, गोविन्द व्यास की उपस्थति में आज कांग्रेस के पार्षद दल की उपस्थति में बैठक आहूत की गई जिसमे नगर पालिका परिषद् हरदा में श्री अमर रोचलानी को कांग्रेस पार्षद दल का नेता (नेता प्रतिपक्ष) बनाने पर अपनी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है इनका प्रस्ताव श्रीमती जयबुन्निसा मुन्ना पटेल द्वारा व समर्थन श्री अहद खान द्वारा किया गया व इस पर सभी पार्षदों ने अपनी सहमति जताई इसी प्रकार  खिरकिया में श्रीमती किरण नरेंद्र आठनेरे को नगर परिषद खिरकिया का कांग्रेस पार्षद दल का नेता (नेता प्रतिपक्ष) प्रस्तावित किया है है इनका प्रस्ताव श्रीमती वंदना मलखान सिंह द्वारा किया गया सभी ने इस पर अपनी सहमति बनाई

Views Today: 4

Total Views: 48

Leave a Reply

error: Content is protected !!