रेड रिबन क्लब की कार्यशाला आयोजित

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। हरदा और नर्मदापुरम जिले के सभी रेड रेबिन क्लब की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति जिला नर्मदापुरम द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.आरकेवर्मा, डॉ. प्रियंका दुबे, डॉ.डीएस खत्री, सत्येन्द्र सिंह परिहार जिला संगठक उपस्थित रहे। हेमंत पटेल डीएमडीओ दिशा ने एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार से समझाया। हरदा जिले से सभी रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों ने भी सहभागिता की। जिसमें शास. विवेकानंद महाविद्यालय से डॉ. सीपी गुप्ता, शास. महाविद्यालय टिमरनी से डॉ.मीनाक्षी, शास. आदर्श महाविद्यालय से डॉ. धर्मेंद्र शाक्य, शास. महाविद्यालय सिराली से डॉ.श्रद्धा त्रिवेदी, हरदा डिग्री कॉलेज से सत्येन्द्र सिंह परिहार, एलबीएस महाविद्यालय से दिनेश मेहरा, होलीफेथ महाविद्यालय से गणेश मादुलकर, आदर्श महाविद्यालय से प्रभुदयाल उमरिया उपस्थित रहे। सभी को कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Views Today: 4

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!