अनोखा तीर, हरदा। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में युवा सप्ताह के तहत अभाविप द्वारा नगर में स्वच्छता जागरुता के लिए सायकल रैली निकाली गई। देवाशीष यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के आयाम के माध्यम से डेवलपमेंट के कार्य करती हैं। इस मौके पर स्वावलंबी भारत प्रदेश टोली सदस्य भूपेंद्र तोमर, अंकित माली, आशीष राजपूत, कनक उईके, मयंक काले, प्रांत कला मंच प्रमुख, जिला सोशल मीडिया प्रमुख विशाल शर्मा, दानेश बिल्लोरे उपस्थित रहे।
Views Today: 4
Total Views: 32