आग की चपेट में आने से बालिका झुलसी

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की करताना चौकी के पास के बुधवार सुबह हनुमान मंदिर के पास एक 16 वर्षीय किशोरी आग की चपेट में आने से झुलस गई। पीड़िता ठंड से बचने लिए अलाव जला रही थी। इसी दौरान उसने केरोसिन डाला और आग भड़क गई। जिसके बाद कपड़े में आग लग गई। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तुरंत गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, नर्मदापुर जिले में रहने वाली अंजली पिता दिनेश अपनी बुआ और अन्य लोगों के साथ सड़क निर्माण करने वाले किसी ठेकेदार के पास बीती 4 जनवरी को मजदूरी करने आई थी। बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास सड़क निर्माण का काम शुरू करने के पहले तेज ठंड के पहले सभी मजदूरो ने लकड़ियां इक_ी कर अलाव जलाने के लिए केरोसिन डाला। जिससे आग अचानक भड़ककर किशोरी के कपड़ों में लग गई। इस दौरान उसके शरीर के कपड़ों में आग लग गई और उसके शरीर के आगे के हिस्सा ओर चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद उसके साथियों ने कपड़ों में लगी आग को बुझाकर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि किशोरी तीन भाइयों की इकलौती बहन है। जो अपने माता-पिता को आर्थिक मदद करने के मकसद से मजदूरी करने आई थी।

Views Today: 4

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!