भारत के लोगों के लिए और खासकर भारतीय नौ सेना के उन 8 पूर्व अफसरों के परिवारों के लिए ये खबर थोड़ी रहत देने वाली है कि क़तर की अदालत ने भारत सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया है, अब जल्दी ही इस अपील पर सुनवाई की जाएगी, कोर्ट के इस कदम से मौत की सजा पाए अफसरों की रिहाई की उम्मीद बढ़ रही है ।
आपको बता दें कि क़तर के एक कोर्ट ने भारतीय नौ सेना 8 पूर्व अधिकारियों को मौत किसजा सुनाई थी, इस आदेश के बाद से भी भारत की सरकार न सिर्फ नेवी अफसरों को लेकर चिंतित थी साथ ही क़तर कोर्ट के फैसले पर नाराज भी थी।
क़तर कोर्ट ने भारत की अपील को स्वीकार किया
भारत के लोगों के लिए और खासकर भारतीय नौ सेना के उन 8 पूर्व अफसरों के परिवारों के लिए ये खबर थोड़ी रहत देने वाली है कि क़तर की अदालत ने भारत सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया है, अब जल्दी ही इस अपील पर सुनवाई की जाएगी, कोर्ट के इस कदम से मौत की सजा पाए अफसरों की रिहाई की उम्मीद बढ़ रही है ।
आपको बता दें कि क़तर के एक कोर्ट ने भारतीय नौ सेना 8 पूर्व अधिकारियों को मौत किसजा सुनाई थी, इस आदेश के बाद से भी भारत की सरकार न सिर्फ नेवी अफसरों को लेकर चिंतित थी साथ ही क़तर कोर्ट के फैसले पर नाराज भी थी।
Views Today: 2
Total Views: 60