यह बात गलत है…..

schol-ad-1

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के मीडिल स्कूल ग्राउंड स्थित दाना बाबा की मढ़िया के पास का नजारा है। जहां बारिश का पानी नाली के बजाय सड़क पर बहता हुआ दिखा। इसकी मुख्य वजह सालों पुराने ड्रेनेज पाइप जहां पानी की निकासी के लिये छोटे पड़ने लगे हैं। वहीं पाइप के मुंह पर कचरा फंसते ही नाली चोक हो जाती है। जिसके चलते व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। इस समस्या से करीब आधा दर्जन दुकानदार खासे परेशान नजर आए। उनका कहना था कि बारिश के दिनों में आए दिन इस समस्या से दो-चार करते हैं। इतना ही नही, नाली का गंदा पानी धार्मिक स्थल को घेर लेता है। उन्होंनें इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग दोहराई है। बता दें कि तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में कुछ यही हालात देखने को मिलते हैं। जहां व्यवस्था बनाने के लिये सालों पुराने डाले गए अंडरग्राउंड पाइप अब नाकाफी साबित हो रहे हैं। उन स्थानों पर छोटे पाइपों की जगह बड़े पाइप डाले जाने की दरकार है, तभी सुधार की उम्मीद जताई जा सकती है। क्योंकि, इन सबके अभाव में लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!