काशी के लिए 350 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना  

 

अनोखा तीर, सोडलपुर। भागवत सेवा समिति टिमरनी के तत्वावधान में काशी वनारस में भागवत कथा यादराम शास्त्री के मुखारबिंद से 10 तारीख से 16 तारीख होने जा रही है। जिस हेतु आज समिति प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला के साथ 350 श्रद्धालुओ का जत्था रेलवे स्टेशन टिमरनी से रवाना हुआ। जिसका स्वागत संजय शाह मित्र मंडल द्वारा चंदन तिलक लगाकर किया गया। इस आयोजन में यजमान में रूप में अशोक बाजपाई एवं मंगला बाजपाई रहेंगे। इस अवसर पर विधायक संजय शाह ने श्री शुक्ला को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कैलाश डूडी , देवेंद्र भारद्वाज, राधेश्याम गौर, सुनील दुबे, नन्हे कौशल, दीपक पटवारे, अजय पटेल, विजय पवार, गौरव शुक्ला, हिमांशु बंसल, अंकित कनेरे, सुनील विश्वकर्मा, ऋषि चंदेल, शुभम चौधरी, विक्की, कान्हा राजपूत, अरुण सावनेर, उदित राजपूत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 30

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!