संजय रायखेरे बने आईएफएस अधिकारी

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। ग्राम चारखेड़ा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चुन्नीलाल रायखेरे के बेटे संजय रायखेरे आईएफएस ऑफिसर बने हंै। जिनकी चीता प्रोजेक्ट गांधी सागर मंदसौर में डीएफओ के रूप में पदस्थापना हुई है। यह हरदा जिले के लिए बड़े गर्व की बात है। नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए पूर्व विधायक डॉ. आरके दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, हेमंत टाले, लक्ष्मीनारायण पंवार, अरुण जायसवाल, यूसुफ बाबा, भूपेश पटेल, दिनेश यादव, केदार सिरोही, लखनसिंह मौर्य, राजेश पटेल, बद्री पटेल, कैलाश पटेल, शेरसिंह तोमर, अशोक पटेल, अभिजीत शाह, श्यामसिंह राजपूत, आमिर पटेल, अहद खान, प्रमिला ठाकुर, आदित्य गार्गव, संजय दुबे, दशरथ पटेल, राहुल जायसवाल, सेठी पटेल, मंजीत सिंह, मनीष बाबूजी, उत्तम तेनगुरिया, दुर्गादास पाटील, अनिल बंसल, मुन्ना पटेल, जितेंद्र सोनकिया, प्रशांत आंजनेय, नईम खान, मुकेश पाराशर, राकेश सूरमा गोविंद व्यास, महेश पटेल, शंकर सोलंकी, संजय भायरे, सुरेन्द्र विश्नोई, विनोद पटेल, नागु पटेल, रामदीन पटेल, विक्रम सिंह चौहान, आशुतोष कोठारी, सुभाष जायसवाल, सुरेन्द्र सराफ, जयप्रकाश त्रिपाठी, हरिमोहन शर्मा, संजय अग्रवाल, संजय पांडेय, राजेन्द्र सिंह चौहान, अनिल विश्नोई, अक्षय उपरित, मुकेश कलवानीया, धर्मेन्द्र चौहान, रूपेश पटेल, सतीश मंडलोई, योगानन्द राजपूत, सिद्धांत तिवारी, मुजाहिद अली, कृष्णा विश्नोई, राज पटेल, गीतांश गोयल, सिद्धार्थ विश्नोई, सुमित ओनकर, हार्दिक जायसवाल सहित समस्त कांग्रेसजनों ने बधाइयां प्रेषित की।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!