रेलवां, जटपुरामाल में आज लगेगा मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। 2 जून को विधानसभा क्षेत्र हरदा के ग्राम रेलवां के ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित होगा, जिसमें धनगांव, रेलवां, बैड़ी, कायागांव, नीलगढ़माल, झालवां, कोलवा, देवतलाब व अतरसमा मतदान केन्द्रों के मतदाता शामिल होंगे। इसी तरह ग्राम जटपुरामाल के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में शिविर आयोजित होगा, जिसमें डेडगांवमाल, शोभापुर, चारूवा, हरिपुरामाल, सारसूद, जटपुरामाल, सोनपुरा, रूनझुन व छुरीखाल के मतदाता शामिल होंगे। इसके अलावा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नौसर के प्राथमिक शाला भवन में शिविर आयोजित होगा, जिसमें नौसर, अहलवाड़ा, पोखरनी, चौकड़ी, सन्यासा, गोंदागांवकला व रूंदलाय के मतदाता शामिल होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!